बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम प्राप्ति हेतु पत्थलगांव में विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न
शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला पत्थलगांव के सभागार में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी आर भगत की अध्यक्षता में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद छत्तर, बी आर सी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एवम् समस्त 27 प्राचार्यों की उपस्थिति में दिनांक 5 जनवरी 2023 को बैठक संपन्न हुआ । जिसमें आगामी बोर्ड परीक्षा 2023 में कक्षा 10वी एवम् 12वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के शत प्रतिशत परिणाम एवम् प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने सम्बन्धी योजनाओ के क्रियान्वयन हेतु समुचित कार्यवाही करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। इस कार्य को अंजाम देने के लिए अच्छे तथा कम अच्छे बच्चों का चिन्हांकन कर यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत बने मिशन 40 डेज़ के तहत सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए ताकि विषय शिक्षकों के सहयोग से अनुकूल परिणाम प्राप्त किया जा सके