जशपुर

राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन”

शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,जशपुर नगर में कर्नल संतोष रावत, कमान अधिकारी 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के निर्देशानुसार एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राजा देवशरण चिकित्सालय जशपुर नगर के डॉ श्रीमती ममता सिंह( पैथोलॉजिस्ट) पुरुषोत्तम कंवर (एम एल टी),शैलेंद्र सिंह( एम एल टी) , कु अस्मिता खूंटे , (स्टाफ नर्स ), एनसीसी सीनियर डिवीजन के कैडेटों ने रक्तदान में भाग लिया । सीनियर अंडर ऑफिसर शिवकुमार यादव एवं कैडेट गौतम यादव, कैडेट रविंद्र यादव , कैडेट कु भारती यादव, कैडेट कु तारिणी यादव, कैडेट अरुण राम ने रक्तदान किया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित, डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रो प्रवीण सतपति ,प्रो कु एलिन एक्का, प्रो कु रंजीता कुजूर, प्रो कु प्रिंसी कुजूर, प्रो अरुण श्रीवास, श्री सुनील चौहान , श्री नितेश गुप्ता, कु रजनी एवं एनसीसी के अन्य कैडेट्स विक्की राम, जीत वाहन साय , तेजल भगत, ग्रेस तिर्की, अनुरिमा भगत, निकिता कुजूर, प्रदीप तिर्की, अमन कुजूर, सुषमा पैकरा, रोशनी नायक, राधा यादव, जगत राम ,सौरभ सिंह, खुशबू यादव ,खुशबू भगत, एवम कैप्टन एआर पैकरा कार्यक्रम में उपस्थित थे ‌। आज के रक्त दान शिविर में महाविद्यालय के आठ छात्र छात्राओं ने आठ यूनिट का रक्तदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि कल एन सी सी के स्थापना दिवस पर स्वविवेक से छात्र छात्राओं ने अनुरोध कर रक्तदान की इच्छा जताई थी। उसी के अनुरूप आज का यह आयोजन किया गया। एन सी सी के कैप्टन डॉ ए आर पैंकरा ने बताया कि महाविद्यालय में प्रत्येक माह इस प्रकार का शिविर आयोजित किया जाएगा। रक्त दाताओं को जिला चिकित्सालय, जशपुर द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page