एकतरफा प्यार में खून: युवक की हत्या पर ग्रामीणों का बवाल, पूरी रात सड़क पर रहा आक्रोश
खैरागढ़। साल्हेवारा थाना क्षेत्र के खादी गांव में एकतरफा प्यार का खूनी अंत हुआ, जहां दो युवकों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बीती रात 20 वर्षीय धीरज यादव की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। आरोपी सीताराम पटेल (19 वर्ष) को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पूरी रात प्रदर्शन कर बवाल मचा दिया।
क्या है मामला?
मृतक धीरज यादव और आरोपी सीताराम पटेल, दोनों एक युवती से एकतरफा प्यार करते थे। इसी को लेकर दोनों में पहले भी विवाद हो चुका था। बीती रात धीरज ने सीताराम को युवती से छेड़छाड़ करने से मना किया। यह बात सीताराम को नागवार गुजरी और दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर सीताराम ने चाकू से हमला कर धीरज की हत्या कर दी।
वाहन मालिकों को अब क्रोमियम-आधारित होलोग्राम स्टिकर लगाना अनिवार्य
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने मृतक के शव को घटना स्थल पर रखकर न्याय की मांग करते हुए रातभर प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को गांव में लाने और सख्त सजा देने की मांग की।