दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, शराब के लिए धारदार हथियार से दोस्त को उतारा मौत के घाट
दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर चाकू से वार कर मौत की घाट उतार दिया।
कुम्हारी थाना क्षेत्र के रामपुर चोरहा गांव में गुरुवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस विवाद में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर चाकू से वार कर मौत की घाट उतार दिया। घटना में शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में शराब पी थी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए। इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने कमल खूंटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। धारदार हथियार से हमले से उसकी मौके पर मौत हो गई। हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना की टीम मौके पर पहुंच गई और कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी जानकारी ली जा रही है। मृतक कबाड़ी का काम करता था। विवाद के कारणों का पता लगाया जा रहा है।