बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा-आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्डा से करेंगी शादी, दिल्ली में शुरू हुई सगाई की तैयारियां
कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप (आम आदमी पार्टी) के सांसद राघव चड्ढा सुर्खियों में बने हुए हैंl दरअसल दोनों को हाल ही में मुंबई में बैक-टू-बैक स्पॉट किया गया थाl पहले उन्हें एक साथ डिनर के लिए स्पॉट किया गया और उसके अगले दिन लंच पर ये जोड़ी साथ नजर आई थीl इसके बाद इनके डेटिंग रूमर्स सोशल मीडिया पर छाए गएl सिंगर-एक्टर हार्डी संधू ने भी परिणीति-राघव के रिश्ते पर मुहर लगाई थीl अब खबर आ रही है कि कपल सगाई करने वाला हैl हिंटुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक परिणीति और राघव जल्द ही सगाई करने वाले हैंl रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अप्रैल के पहले हफ्ते में राघव से इंटीमेट फंक्शन में इंगेजमेंट करेंगीl हालांकि दोनों में से किसी ने या उनकी फैमिली ने इनकी इंगेजमेंट की ऑफिशियली कंफर्मेशन नहीं दी हैl रिपोर्ट्स के मुताबिक के स्रोत से जानकारी मिली है कि “परिणीति-राघव अपनी इंगेजमेंट की तैयारी में पूरी तरह से शामिल हैंl वे अगले हफ्ते दिल्ली में सगाई कर रहे हैंl शुरुआत से ही, इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को काफी लो रखा है, और अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाते समय ये ही रिफ्लेक्ट करना चाहते हैंl”रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्र ने बताया, “ परिणीति-राघव की इंगेजमेंट सेरेमनी इंटीमेट होगीl दोनों के स्पेशल डे पर फैमिली मेंबर्स और उनके सर्किल से बहुत क्लोज फ्रेंड्स ही होंगेl परिणीति की कजिन सिस्टर प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ इंडिया में हैं ऐसे में वे परिणीति-राघव की सगाई में शामिल हो सकते हैंl परिणीति की कजिन सिस्टर मीरा कपूर भी सेरेमनी के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैंl ऐसा इसलिए भी है क्योंकि हर किसी का इतना बिजी शेड्यूल होता है, और परिणीति और राघव अपने परिवार की मौजूदगी में अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने के लिए खुश हैंl ”बीते दिन परिणीति और राघव को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया थाl इस दौरान परिणीति ऑल-ब्लैक लुक में नजर आई थीं वहीं राघव ने बेज कलर की शर्ट पहनी थीl वहीं रुमर्स ये भी हैं कि ये जोड़ा नई दिल्ली में सगाई करेगाl इन सबके बीच परिणीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की हैl इसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने ‘चश्मिश’ लिखाl जिसके बाद कई फैंस ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया और पूछा कि क्या यही वह नाम है जो राघव ने उनके लिए रखा हैlवर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति की लास्ट रिलीज फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ ऊंचाई थीl इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया थाl वहीं अब परिणीति रियल लाइफ स्टोरीज पर बेस्ड दो प्रोजेक्ट्स ‘चमकिला’ और ‘कैप्सूल गिल’ में नजर आएंगीl