सैलरी पर सटोरिये: छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा, करोड़ों का लेन-देन मिला; पांच अरेस्ट
दुर्ग पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में ऑनलाइन सट्टा किंग कहे जाने वाले दीपक नेपाली के भाई नीरज नेपाली सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल, लैपटॉप, राउटर, पासबुक, डेबिट कार्ड और करोड़ों रुपये के लेन-देन का हिसाब बरामद किया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि सटोरियों को बकायदा सैलरी पर रखकर काम कराया जा रहा था।
एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि, पुलिस ने कुछ दिन पहले जामुल थाना क्षेत्र के 32 एकड़ क्षेत्र से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि इस ऑनलाइन सट्टे का संचालन के लिए वे सैलरी पर रखे गए थे। यह भी सामने आया कि इसका मास्टरमाइंड दीपक नेपाली है। दीपक ने इस पैनल का कारोबार अपने सगे भाई नीरज नेपाली और लोकेश नेपाली को दिया है। यह जानकारी सामने आने के बाद क्राइम ब्रांच डीएसपी राजीव शर्मा को टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच डीएसपी को पता चला कि कैंप वन 18 नंबर रोड में रहने वाले नीरज नेपाली, आनंद यादव, जोगेंदर सिंह, सोहन मेश्राम और अयान भिलाई में रहकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचलित कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को रंगे हाथ कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टे का संचालन करते गिरफ्तार किया। इन आरोपियों से पूछताछ की गई। इसके बाद सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस को इनसे अहम सुराग हाथ लगे हैं।
पुलिस ने बताया कि नीरज नेपाली अपने साथियो के साथ मिलकर इस अवैध कारोबार का संचालन कर रहा था। आरोपी आनंद यादव मूल रूप से यूपी का रहने वाला है। वह इस कारोबार की रकम के लिए बैंक अकाउंट उपलब्ध करता था। इसके लिए लोगों की आईडी लेकर धोखे से उनका खाता खुलवाता है और फिर उसे ऑनलाइन सट्टा चलाने वालों को बेच देता था।
जानकारी मिली है कि लोकेश नेपाली दो महीने पहले ही दुबई से भारत आया है। वहां वो ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले सरगनाओं के साथ रहा। वहीं लोकेश नेपाली राजनांदगांव के तुमड़ीमोड़ हुए लूट के वारदात में शामिल था, उसके बावजूद लोकेश नेपाली का पासपोर्ट बनाया गया है। पुलिस ने बताया कि भिलाई के संग्राम चौक के 20 से 25 लड़कों को इस ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में दीपक नेपाली ने पैसे का लालच देकर शामिल किया है। दीपक नेपाली उन लड़कों से उत्तराखंड और बिहार में पैनल चलवा रहा था।