“विश्वास की परंपरा का जश्न: तिरुपति ज्वेलर्स के लक्की ड्रा में बंटे बंपर ईनाम”, पहला पुरस्कार होंडा एक्टिवा स्कूटर मनोज कुमार भगत को मिला
जशपुरनगर में तिरुपति ज्वेलर्स द्वारा आयोजित लक्की ड्रा कार्यक्रम में शहर के सम्मानित नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतिष्ठान के संचालकों सत्यनारायण सोनी, शिवनारायण सोनी, आर्यन, सार्थक, आश्रय और समर्थ ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। सत्यनारायण और शिवनारायण सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि “विश्वास की अटूट परम्परा” केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि ग्राहकों और प्रतिष्ठान के बीच एक मजबूत रिश्ता है।
अब एयरपोर्ट पर भी मिलेगा सस्ता खाना, 60-70 प्रतिशत कम होंगी कीमतें।
इस ड्रा में कई आकर्षक पुरस्कार दिए गए। पहला पुरस्कार होंडा एक्टिवा स्कूटर मनोज कुमार भगत को मिला, दूसरा पुरस्कार 43 इंच स्मार्ट टीवी श्रीमती अनीता चौधरी के नाम रहा, तीसरा पुरस्कार स्मार्टफोन प्रियंका गुप्ता को प्रदान किया गया, चौथा पुरस्कार वर्लपुल फ्रीज संगीता दास को, और पाँचवाँ पुरस्कार हैवल्स वाशिंग मशीन डॉ. नीता कुजूर को प्रदान किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने सम्हाली झारखंड के कांके विधानसभा में पार्टी की कमान
इसके अलावा, अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक चाँदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। तिरुपति ज्वेलर्स ने इस आयोजन के माध्यम से अपने ग्राहकों के प्रति आभार जताते हुए उनके समर्थन और विश्वास की सराहना की।