टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र ने उठाया बड़ा कदम, उपभोक्ताओं को शुक्रवार से मिलेगी राहत
देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है। यहां तक कि थोक मंडियों में इसके भाव 150 रुपये से 180 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। बाजार के जानकारों के अनुसार बीते एक पखवारे दौरान ही बाजार में टमाटर की कीमतें चार गुना और कहीं-कहीं उससे भी ज्यादा हो गईं हैं।
केंद्र ने नेफेड, एनसीसीएफ को प्रमुख उपभोक्ता केंद्रों में वितरण के लिए आंध्र, कर्नाटक, महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को शुक्रवार से रियायती कीमतों पर खुदरा दुकानों के माध्यम से टमाटर का वितरण किया जाएगा।
टमाटर को लेकर देश में क्या हो रहा है?
देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम के पार हो गई है। यहां तक कि थोक मंडियों में इसके भाव 150 रुपये से 180 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं। बाजार के जानकारों के अनुसार बीते एक पखवारे दौरान ही बाजार में टमाटर की कीमतें चार गुना और कहीं-कहीं उससे भी ज्यादा हो गईं हैं। गाजियाबाद की थोक सब्जी मंडी से टमाटर खरीद कर खुदरा बाजार में बेचने वाले सचिन बताते हैं कि जून की शुरुआत में जो टमाटर बाजार में अपनी क्वालिटी के हिसाब से 30 से 40 रुपये के भाव पर बिक रहा था उसकी कीमतें अब 100 से 180 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गईं हैं।
देश के विभिन्न शहरों में आज टमाटर के भाव
क्रमांक शहर किस्म अधिकतम भाव
(रुपये प्रति क्विंटल) अधिकतम भाव
(रुपये प्रति क्विंटल) आवक
(MT.) खुदरा भाव
(रुपये प्रति क्विंटल)
1 हैदराबाद लोकल 2400 6400 88 14000
2 कोलकाता हाइब्रिड 10000 10500 24 16000
3 मुंबई हाइब्रिड 7000 9000 165 12000
4 पटना हाइब्रिड 10000 12000 10 16000
5 पुणे हाइब्रिड 3500 9000 216 15000
6 रांची हाइब्रिड 5100 7000 22 10000
7 रांची लोकल 4500 6000 20 9000
8 श्रीनगर हाइब्रिड 8500 9300 7 13000
9 वाराणसी हाइब्रिड 6300 7800 99 12000
टमाटर के अलावे हरी मिर्च व अदरक के भाव भी आसमान पर
टमाटर के के अलावे हरी मिर्च की कीमतें भी आसामान छू रही हैं। हरी मिर्च की कीमत पिछले पखवारे में जहां 50 से 60 रुपये किलो थी, अब 120 रुपये प्रतिकिलो पहुंच गई है। अदरक के भाव भी 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। सब्जियों के भाव बढ़ने से गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ गया है। टमाटर ने पहले ही किचन से दूरी बना ली थी। अब मिर्च और अदरक के भाव भी उछलने से आम लोग परेशान हैं। उम्मीद है कि टमाटर के मामले में सरकार की ओर से उठाए गए कदम से लोगों को राहत मिलेगी।
हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ीं तो क्या बोलीं गृहणियां?
बाजार में सब्जियों की बढ़ती कीमतों पर स्थानीय गृहणी संध्या और कविता ने बताया कि टमाटर का इस्तेमाल न होने से लोग परेशान तो हैं ही सब्जियों का स्वाद भी प्रभावित हो रहा है। अब टमाटर के साथ ही हरी मिर्च के दाम भी बढ़ गए हैं। इससे परेशानी और बढ़ गई है। गृहिणी विमला, सरोज, सुनीता कहती हैं कि जिस प्रकार से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं, उससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में हरी सब्जियां रसोई से दूर हो जाएंगी।