रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल की बोर्ड परीक्षा दिलाने वाले स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए आवेदन फार्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है. छात्रों को आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन करनी होगी.
छत्तीसगढ़ में तीन नए मेडिकल कॉलेज, 1077 करोड़ की मंजूरी पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने जताया धन्यवाद
आवेदन की समय सीमा (तारीखें)
- सामान्य शुल्क के साथ: 1 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक
- विलंब शुल्क के साथ: 1 नवंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक
- विशेष विलंब शुल्क के साथ: 17 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक
मान्यता प्राप्त संस्थाओं से भर सकेंगे फॉर्म
मंडल ने स्पष्ट किया है कि छात्र-छात्राएं केवल मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं से ही परीक्षा आवेदन फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे. प्रत्येक संस्था को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके विद्यार्थी समय पर फॉर्म भरें.
CG Crime News : गैंगरेप के बाद महिला की निर्मम हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
संस्थानों को निर्देश
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने संस्थानों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें.

