रायपुर

CGPSC का इंटरव्यू 18 से 28 नवंबर के बीच होगा साक्षात्कार

242 पदों के लिए किया जाएगा चयन

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव उपराष्ट्रपति बोले-धर्म परिवर्तन का घिनौना काम हो रहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा आयोग 2023 के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी गई है। CGPSC ने 242 पदों के लिए साक्षात्कार को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह साक्षात्कार 18 से 28 नवंबर के बीच दो पालियों में किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 18 से 28 नवंबर के बीच 2 पालियों में किया जाएगा।

महाराष्ट्र चुनाव- राहुल ने महाविकास अघाड़ी की 5 गारंटी द महिलाओं को हर महीने ₹3 हजार युवाओं को ₹4 हजार

पहली पाली सुबह 11 से 1 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच होगी। इसके पहले मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को आयोग दफ्तर में सुबह 9.30 बजे और दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा। पीएससी में बीते दिन नए सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की थी, जिसके चलते अक्टूबर में होने वाला इंटरव्यू स्थगित किया गया था।

अगर काटने-बांटने की भाषणबाजी और किसानों के मुद्दे पर अखिलेश का भाजपा पर तीखा हमला

अक्टूबर में होने वाला इंटरव्यू किया गया था स्थगित

पीएससी द्वारा जारी सूचना के अनुसार पीएससी में नए सदस्य और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। इससे पीएससी में कुल सदस्यों की संख्या बढ़ गई है। रीता शांडिल्य के पदभार ग्रहण करने के बाद पूर्व में बनाए गए साक्षात्कार बोर्ड को भंग कर दिया गया। दरअसल, पूर्व में जो साक्षात्कार बोर्ड का गठन किया गया था, उसमें अधिकांश सदस्य पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त किए गए थे। इसे देखते हुए सरकार ने नई नियुक्ति कर पूर्व में निर्धारित साक्षात्कार को स्थगित कर दिया।

राज्योत्सव समापन और राज्य अलंकरण समारोह: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा छतीसगढ़ देश के लिए मिसाल, यहाँ विकास के नए कीर्तिमान बन रहे है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page