रायपुर

CGPSC Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए 500 पदों पर निकलीं नौकरियां, जानें कब-कैसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) हॉस्टल वॉर्डन के बंपर पद पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 मई 2023 से शुरू होगी। हॉस्टल वॉर्डन पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 जून 2023 तक है।

CGPSC द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार हॉस्टल वॉर्डन के पांच सौ पद पर भर्ती होनी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन (CGPSC) की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बताते चलें कि, हॉस्टल वॉर्डन पद पर विभिन्न योग्यताओं अनुसार 28 हजार से लेकर 40 हजार तक का वेतन दिया जाता है। इस पद पर चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी।
CGPSC Hostel Superintendent Recruitment 2023 : शैक्षणिक योग्यता
हॉस्टल वॉर्डन के पद पर आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10+2 हुआ होना आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा- हॉस्टल वॉर्डन के पद पर आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष तक के बीच होनी आवश्यक है। आयु सीमा से जुडी अन्य सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप CGPSC द्वारा जारी अधिसूचना को उसकी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं।
हॉस्टल वॉर्डन पद पर उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के बाद होगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा,मुख्य परीक्षा,व्यक्तिगत साक्षात्कार को पास करने वाले उम्मीदवार का ही चयन किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।

अब CG Hostel Warden Notification 2023 पर जाएं।

उसके बाद Cg Hostel Warden Online Form लिंक को क्लिक करें।

अपनी संपूर्ण जानकारी दर्ज करें जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, आयु, शैक्षणिक योग्यता, फोटो हस्ताक्षर आदि।

इसके बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।

भरे हुए आवेदन फार्म की एक प्रति भविष्य में प्रवेश पत्र के लिए प्रिंट करके रख लें।

छात्रावास अधीक्षक के कार्य
छात्रावास से सम्बन्धित समस्त कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करना। छात्रावास का पूरा लेखा-जोखा तैयार करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page