मौसम में आये अचानक बदलाव और बारिश से धान खरीदी केन्द्रो मे अफरा तफरी
बलौदाबाजार जिले में मौसम में आये अचानक बदलाव और बारिश से धान खरीदी केन्द्रो मे अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. वही खरीदी केन्द्र भरसेला प्रबंधक की ओर से मौसम के बदलाव को देखते हुए धान ढकने तालपत्री की व्यवस्था कर ली गयी थी, जिसे तत्काल धान ढक दिया गया और बहुत हद तक धान खराब होने से बच गया.
ग्राम भरसेला धान खरीदी केन्द्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अचानक बारिश हो गई पर समिति प्रबंधक के पहले से तालपत्री की व्यवस्था ने धान को खराब होने से बचा लिया. वही किसानों ने कहा कि मौसम के बदलाव को रोका तो नहीं जा सकता पर यहां व्यवस्था अच्छी होने के कारण धान भीगनें से बच गया है. किसानों ने मांग कि है कि धान खरीदी केंद्र में शेड और धान रखने के लिए स्टेज और खाद गोदाम की जरुरत है. सड़क किनारे होने से किसानों के लिए यह जगह सुविधाजनक है इसलिए यहां शासन को शेड और धान रखने के लिए स्टेज और खाद गोदाम का जल्द से जल्द निर्माण करना चाहिए.