सावन में शिव की भक्ति में पदयात्रा पर चार दोस्त,रायगढ़ से 1072 किमी सफर तय कर पहुंचेंगे केदारनाथ धाम
छत्तीसगढ़ के रहने वाले चार दोस्त पैदल ही केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़े हैं। चारों दोस्त रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले हैं। रायगढ़ से ये लोग करीब 1072 किमी का पैदल सफर तय कर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेंगे।
सावन के महीने में हर कोई शिव भक्ति में डूबा हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के रहने वाले चार दोस्त पैदल ही केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़े हैं। चारों दोस्त रायगढ़ और बिलासपुर के रहने वाले हैं। रायगढ़ से ये लोग करीब 1072 किमी का पैदल सफर तय कर उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। फिलहाल रायगढ़ से बिलासपुर होते हुए चारों दोस्त मंगलवार रात गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में पहुंचे। यहां पर पेंड्रा में उनके विश्राम का इंतजाम कुछ समाजसेवियों ने किया। फिर चारों सुबह आगे की यात्रा पर बढ़ गए।
तीन जुलाई को रायगढ़ से निकले
भगवान शिव की राह पर निकले यह चारों दोस्तों में दो महेश दास मानिकपुरी व शिव कुमार चौहान रायगढ़ जिले के रहने वाले हैं। जबकि अनिल दास मानिकपुरी व भगतदास मानिकपुरी बिलासपुर से हैं। ये सभी कुछ दिन पहले एक साथ मिले और सावन के महीने में केदारनाथ धाम पैदल ही जाने का मन बना लिया। इसके बाद पैदल ही निकल पड़े यात्रा पर। शिव कुमार चौहान और महेश दास मानिकपुरी तीन जुलाई को रायगढ़ से निकले थे। इसके बाद बिलासपुर दोनों दोस्त पांच जुलाई को मिले और आगे के सफर पर चल दिए।
हर दिन तय करते हैं 30 से 35 किमी सफर
पेंड्रा से रवाना होने से पहले चारों ने बताया कि, वे मध्यप्रदेश के अनूपपुर, शहडोल होते हुए उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के लिए जाएंगे। चारों युवकों को पूरी उम्मीद है कि वे पांच अगस्त तक केदारनाथ धाम पहुंच जाएंगे और बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद वहां से दिल्ली लौटेंगे। उसके बाद ट्रेन से छत्तीसगढ़ अपन घर पहुंचेंगे। युवकों ने बताया कि वह हर दिन 30 से 35 किमी की यात्रा पैदल कर रहे हैं। इसके बाद अंधेरा होने पर, जहां ठिकाना मिलता है, वहीं रुककर आराम करते हैं। सुबह होते ही आगे का सफर फिर शुरू हो जाता है।