कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी का नेतृत्व करेंगे। यह कमेटी आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग करेगी। चरण दास महंत वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष हैं।
पार्टी की ओर से सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के रूप में चरण दास महंत की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग कमेटी के अन्य सदस्य एल हनुमंथैया और नेट्टा डिसूजा हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस महासचिव-प्रभारी कुमारी शैलजा, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव और राज्य के प्रभारी कांग्रेस सचिव कमेटी में बतौर पदेन सदस्य बनाए गए हैं।