छत्तीसगढ़ बीजेपी का हल्लाबोल आज: भाजयुमो रोजगार कार्यालय का करेगा घेराव, शराब घोटाले को लेकर होगा प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बीजेपी हल्ला बोलेगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायपुर शहर जिला की ओर से दोपहर साढ़े 12 बजे अंबेडकर चौक में एकत्र होकर रोजगार कार्यालय का घेराव करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव पत्रकार वार्ता लेंगे।
वहीं भाजपा महिला मोर्चा रायपुर ग्रामीण की ओर से दोपहर 4 बजे विधानसभा ओवरब्रिज के पास प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में शराब घोटाले के विरोध में प्रदर्श करेंगे। राज्य सरकार का पुतला दहन दहन किया जाएगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास मित्तल ने बताया कि 25 अप्रैल से भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में अभियान छेड़ा था। इस क्रम में आज रोजगार कार्यालय का घेराव और तालाबंदी की जाएगी। बेरोजगार युवाओं के साथ भूपेश बघेल सरकार ने छल किया है। हर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए, सरकार ने जो वादा किया है, उसे पूरा करना होगा।