छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने 30 सितंबर तक KYC अपडेट नहीं कराया तो उनकी सैलरी रुक सकती है। वित्त विभाग ने बताया कि अभी तक सिर्फ 35-40% कर्मचारियों ने ही यह प्रक्रिया पूरी की है, जबकि 60% से ज्यादा कर्मचारी अब भी लापरवाह बने हुए हैं। पहले 24 अप्रैल तक की डेडलाइन थी, उसके बाद 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत भी दी गई थी। इसके बावजूद अधिकांश कर्मचारियों ने केवायसी अपडेट नहीं कराया। अब वित्त विभाग ने साफ कहा है कि समय पर अपडेट न कराने वालों के वेतन भुगतान में रुकावट आ सकती है।

CG NHM Workers Strike: सूरजपुर में 594, बलौदाबाजार में 160+ और कोरबा में 21 NHM कर्मचारियों की सेवा समाप्त

कितने कर्मचारियों ने कराया KYC और कितने बचे?

रायपुर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के विभिन्न शासकीय विभागों में कार्यरत तीन लाख से अधिक कर्मचारियों में से अभी केवल 35-40 प्रतिशत ने ही KYC प्रक्रिया पूरी की है। यानी 60% से ज्यादा कर्मचारी अभी भी लंबित हैं। वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से तुरंत KYC अपडेट कराएं और इसकी जानकारी समय पर ट्रेजरी ऑफिस को भेजें।

Reliance Jio ने ₹209 और ₹249 प्लान किए बंद, अब सबसे सस्ता बचा ₹189! जानिए क्या यह प्लान आपके लिए सही है?

विभागों को जारी किए गए निर्देश

वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि यह कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। KYC अपडेट न होने पर कर्मचारियों की सैलरी रोकी जा सकती है। यही वजह है कि विभाग प्रमुखों को स्पष्ट आदेश दिए गए हैं कि वे समय पर रिपोर्टिंग करें और कर्मचारियों को डेडलाइन से पहले प्रक्रिया पूरी कराने के लिए प्रेरित करें।

CGPSC भर्ती घोटाला: सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक समेत 5 को हिरासत में लिया

पहले भी मिल चुकी थी मोहलत

दरअसल, कर्मचारियों को शुरुआत में 24 अप्रैल तक KYC अपडेट करने की अंतिम तिथि दी गई थी। इसके बाद कोष एवं लेखा संचालनालय ने 15 दिन की अतिरिक्त मोहलत भी दी थी। लेकिन चेतावनी और समय मिलने के बावजूद अधिकांश कर्मचारियों ने यह कार्य पूरा नहीं किया। अब वित्त विभाग ने साफ कर दिया है कि यह आखिरी मौका है और 30 सितंबर के बाद सैलरी भुगतान में रोक लग सकती है।

सड़क बनी पार्टी स्पॉट: बीच सड़क पर युवकों का बर्थडे सेलिब्रेशन, आतिशबाजी और केक काटने का वीडियो वायरल

कैसे पूरी करें KYC प्रक्रिया?

  1. ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार करें

    • आधार कार्ड (Aadhaar)

    • पैन कार्ड (PAN Card)

    • बैंक पासबुक/खाता नंबर व IFSC कोड

    • कर्मचारी आईडी/सर्विस बुक से जुड़ी जानकारी

  2. अपने विभाग में संपर्क करें

    • संबंधित DDO (Drawing and Disbursing Officer) या कार्मिक शाखा से संपर्क करें।

    • वे बताएंगे कि आपके विभाग में KYC अपडेट कहाँ और कैसे जमा करनी है।

  3. ट्रेजरी ऑफिस / ऑनलाइन पोर्टल

    • कई जिलों में KYC अपडेट का काम सीधे ट्रेजरी ऑफिस या कोष एवं लेखा संचालनालय की वेबसाइट/पोर्टल के जरिए किया जा रहा है।

    • यदि आपके विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया है, तो उसमें लॉगिन करके आधार, पैन और बैंक विवरण अपलोड करने होंगे।

  4. बायोमेट्रिक/OTP वेरिफिकेशन

    • आधार से लिंक होने पर बायोमेट्रिक या OTP वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ सकती है।

    • वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपकी KYC अपडेट हो जाएगी।

  5. कन्फर्मेशन लें

    • प्रक्रिया पूरी करने के बाद रसीद या कन्फर्मेशन स्लिप अवश्य लें।

    • अपने विभाग प्रमुख से यह भी सुनिश्चित करें कि KYC का डेटा ट्रेजरी ऑफिस को भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने अभी तक KYC अपडेट नहीं कराया है। वित्त विभाग ने अब सख्त रुख अपनाते हुए 30 सितंबर तक की अंतिम तिथि तय की है। यह साफ संकेत है कि समय पर प्रक्रिया पूरी न करने पर वेतन रुक सकता है। कर्मचारियों के लिए ज़रूरी है कि वे जल्द से जल्द KYC अपडेट कराएं ताकि सैलरी भुगतान में कोई दिक्कत न आए।  ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए हमें Facebook और Instagram पर फॉलो करें।

Share.

About Us

CG NOW एक भरोसेमंद और निष्पक्ष न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो आपको छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया भर की ताज़ा, सटीक और तथ्य-आधारित खबरें प्रदान करता है। हमारी प्राथमिकता है जनता तक सही और निष्पक्ष जानकारी पहुँचाना, ताकि वे हर पहलू से जागरूक और अपडेटेड रहें।

Contact Us

Syed Sameer Irfan
📞 Phone: 94255 20244
📧 Email: sameerirfan2009@gmail.com
📍 Office Address: 88A, Street 5 Vivekanand Nagar, Bhilai 490023
📧 Email Address: cgnow.in@gmail.com
📞 Phone Number: 94255 20244

© 2025 cgnow.in. Designed by Nimble Technology.

error: Content is protected !!
Exit mobile version