छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कुनकुरी ने की मशाल रैली
जशपुर
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जो कि 112 से अधिक मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों का प्रतिनिधि मंच है ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर चार चरण का आंदोलन घोषित किया है।इसके तृतीय चरण में प्रदेश के सभी विकासखंड एवं जिला मुख्यालयों में “झन करव इनकार,हमर सुनव सरकार” के सूत्र वाक्य को लेकर मशाल रैली आयोजित की।
सहायक शिक्षक (एल.बी.) जिला स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची का हुआ प्रकाशन
सहायक शिक्षक (एल.बी.) जिला स्तरीय अंतरिम वरिष्ठता सूची का हुआ प्रकाशन
चार मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता देय तिथि से,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता, मध्यप्रदेश के समान चार स्तरीय वेतनमान एवं 240 के स्थान पर 300 दिनों का अवकाश नकदीकरण शामिल है।विदित हो कि केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता वर्तमान सरकार के घोषणा पत्र का एक प्रमुख बिंदु था जिसे मोदी की गारंटी के रूप में जारी किया गया था किंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जिससे शासन के कर्मचारी व्यथित हैं। कुनकुरी की मशाल रैली खेल मैदान से शाम पांच बजे प्रारम्भ होकर जोशीले नारों के साथ जयस्तंभ चौक तक पहुंची
जहाँ माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रशासन के प्रतिनिधि तहसीलदार मुखदेव यादव को सौंपा गया।इस मशाल रैली में अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए जिनमें विकासखंड संयोजक अरविंद मिश्रा, उप संयोजक वाई आर कैवर्त,संयुक्त सचिव देवनारायण राम,सर्व शिक्षक संघ के जिला सचिव दिलीप यादव,सहायक शिक्षक फेडरेशन के अध्यक्ष भरत यादव,शिक्षक संघ के जयगोपाल सिंह,नंदू साय पैंकरा,विजय गुप्ता,संकुल समन्वयक संघ के अध्यक्ष अफसर राइन,जनपद पंचायत के अधिकारी जनक साय पैंकरा, पिटरडीयूस कुजूर,कृषि विभाग से कमलेश पैंकरा,अजय राय,चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खिरोधर राम,गणेश चौहान सम्मिलित रहे।कलेक्टर- एसपी कॉन्फ्रेंस:-सीएम साय ने स्कूली छात्राओं से दुर्व्यवहार पर जताई नाराजगी, भाषा के संयम को लेकर अधिकारियों को विशेष हिदायत