छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक संपन्न,11 सितंबर को निकालेंगे मशाल रैली
जशपुर
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला जशपुर की वर्चुअल बैठक आज राजेश अम्बष्ट महासचिव एवं फेडरेशन के मार्गदर्शक विनोद गुप्ता ज़िला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फ़ेडरेशन एवं अर्जुन रत्नाकर के मार्गदर्शन में जिला संयोजक संतोष कुमार टांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
आकाशीय बिजली से बचाव के लिए सरकार ने जारी की एडवायजरी
जिसमें सभी तहसील संयोजक तहसील जशपुर संयोजक संजय दास , ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन , दुलदुला तहसील संयोजक नेहरू सोनी,पत्थलगांव तहसील संयोजक भीमसेन स्वर्णकार ,फरसाबहार तहसील संयोजक अविनाश शर्मा, कुनकुरी तहसील संयोजक अरविंद मिश्रा, कासाबेल तहसील संयोजक आर.डी. शर्मा ,बगीचा तहसील संयोजक बालदेव ग्वाला एवं फेडरेशन के जिला पदाधिकारियों और विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी के उद्बोधन एवं मार्गदर्शन पर दिनांक 11 सितंबर को सभी तहसील मुख्यालय में 4:00 बजे पश्चात मशाल रैली निकालकर तहसील संयोजक की अगुवाई में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और कलेक्ट के माध्यम से
छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम आपने 04 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपा जाएगा अंत में जिला संयोजक संतोष कुमार टांडे द्वारा सभी पदाधिकारियों के सुझाव पर कल दिनांक 10 सितंबर को सभी तहसील मुख्यालय में आंदोलन की तैयारी हेतु ऑफलाइन बैठक रखे जाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया
तहसीलदार ने छात्राओं को जेल भेजने की दी धमकी
और कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला जशपुर कार्यकारिणी के विस्तार हेतु आगामी सप्ताह जिला स्तरीय बैठक रखने का निर्णय लिया गया । अंत में बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी का आभार और धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक श्री टांडे ने किया । बैठक का संचालन कुंदन गुप्ता द्वारा किया गया।