झीरम कांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुख्यमंत्री बघेल ने बताया न्याय का दरवाजा खुलने जैसा, कहा- अब छग पुलिस करेगी जांच
झीरम कांड पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए न्याय का दरवाज़ा खोलने जैसा करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब छत्तीसगढ़ पुलिस इसकी जांच करेगी. किसने, किसके साथ मिलकर क्या षडयंत्र रचा था, सब साफ़ हो जाएगा. झीरम के शहीदों को एक बार फिर श्रद्धांजलि. एनआईए की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस फैसले के चंद घंटे बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि झीरम कांड दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा राजनीतिक हत्याकांड था. इसमें हमने दिग्गज कांग्रेस नेताओं सहित 32 लोगों को खोया था. उन्होंने कहा कि कहने को एनआईए ने इसकी जांच की, एक आयोग ने भी जांच की, लेकिन इसके पीछे के वृहत राजनीतिक षडयंत्र की जांच किसी ने नहीं की. छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरु की तो एनआईए ने इसे रोकने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था. आज रास्ता साफ़ हो गया है.