रायपुर 23 सितम्बर 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज धमतरी जिले के करेली बड़ी गांव में आयोजित राज्य स्तरीय महतारी सदन लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मनरेगा दर्पण नागरिक सूचना पटल का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा दर्पण से ग्रामीण अब सीधे योजनाओं से जुड़ सकेंगे और हर कार्य की पूरी जानकारी बिना किसी मध्यस्थ के अपने मोबाइल पर प्राप्त कर पाएंगे यह पहल न केवल डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी कदम है बल्कि सुशासन और पारदर्शिता की एक नई मिसाल भी है
क्यूआर कोड से जुड़ेगा हर गांव
सभी ग्राम पंचायतों में लगाए गए सूचना पटल पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन कर कोई भी ग्रामीण पिछले तीन वर्षों में हुए मनरेगा कार्यों का विवरण व्यय और प्रगति रिपोर्ट देख सकेगा
अब गांव के लोग जान पाएंगे कि उनके क्षेत्र में कौन कौन से काम स्वीकृत हुए कितनी राशि खर्च हुई और वर्तमान स्थिति क्या है
दफ्तरों और फाइलों के चक्कर खत्म अब हर सूचना सीधे मोबाइल पर उपलब्ध होगी
पारदर्शिता और जनभागीदारी की ओर कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनरेगा दर्पण भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ साथ ग्रामीणों की सीधी भागीदारी सुनिश्चित करेगा योजनाओं की जानकारी डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगी और ग्राम पंचायत स्तर पर नियमित रूप से अपडेट की जाएगी इससे अनावश्यक भ्रम की स्थिति समाप्त होगी और जनता स्वयं निगरानी कर सकेगी
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी विधायक श्री अजय चन्द्राकर सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे,
मनरेगा दर्पण से अब गांव का हर व्यक्ति योजनाओं की जानकारी से सशक्त होगा यही है डिजिटल छत्तीसगढ़ की असली ताकत

