रायपुर/जशपुर, 27 नवम्बर 2025। जशपुर जिले के नारायणपुर में कुम्हार समाज द्वारा आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ एवं चक्र पूजा कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएँ कीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जशपुर जिले के ग्राम गोरिया में माटी कला बोर्ड के माध्यम से ग्लेज़िंग यूनिट स्थापित करने की महत्वपूर्ण घोषणा की। साथ ही कुम्हार समाज के मंगल भवन के विस्तार के लिए 25 लाख रुपए मंजूर करने तथा सरगुजा संभाग के 100 कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित करने की सौगात भी दी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि चक्र पूजा केवल चाक की आराधना नहीं, बल्कि सृजन, परिश्रम और जीवन के निरंतर प्रवाह का प्रतीक है। कुम्हार हमारी संस्कृति के शिल्पकार हैं जो परंपराओं को जीवंत रखते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कुम्हारों की कला को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए सरकार पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक चाक से उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और उत्पादों को बेहतर फिनिशिंग मिलेगी, जिससे अच्छी कीमत प्राप्त होगी। कुम्हारों के कौशल विकास, आधुनिक तकनीक, डिज़ाइन और मार्केटिंग के लिए भी विशेष योजनाएँ लागू की जा रही हैं। मेलों, प्रदर्शनियों और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स के माध्यम से उनके उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की माटी कला को वैश्विक पहचान दिलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, विधायक श्रीमती गोमती साय, श्रीमती रायमुनी भगत, पद्मश्री जागेश्वर यादव, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष श्री शंभूराम चक्रवर्ती, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री यश प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्ण कुमार राय, श्री विजय आदित्य प्रताप सिंह जूदेव सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कुम्हार समाज के लोग एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

