जशपुर

सौम्या श्रीवास्तव की सुरले भजन पर जमकर झूमे शहरवासी आज से शुरू हुआ अक्स का पर्यावरण जागरूकता जंगल महाभियान

बैक टू आयुर्वेद : छत्तीसगढ़ के धमतरी में बूटीगढ़ की स्थापना, आयुर्वेदिक रसशाला बन रही आकर्षण का केंद्र, प्रदेश में अपनी तरह का पहला नवाचार, बूटीगढ़ में जल संरक्षण और आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का समन्वय

जशपुरनगर। मंगलवार को प्रसिद्व युवा गायिका सौम्या श्रीवास्तव की भजन पर लोग देर रात तक झूमते रहे। आकार कला संगम (अक्स) द्वारा श्री हरि कीर्तन भवन के प्रांगण में आयोजित गरबा नृत्य समारोह में प्रस्तुती देने के लिए सौम्या मुंबई से यहां पहुंची थी। सौम्या श्रीवास्तव मूल रूप से पड़ोसी राज्य झारखंड की रहने वाली हैं। उन्होनें राम आएंगे-आएंगे के साथ झुम-झुम झनाना बाजे पांव पैजनिया जैसे कई सुरले भजनों की प्रस्तुती दी। विशाल एलईडी और आधुनिक वाद्य यंत्रों के मधुर धुन पर सैकड़ों युवक-युवतियां गरबा नृत्य करती रही। रंग-बिरंगी रोशनियों के बीच पारम्परिक परिधानों में सजे इन युवक-युवतियों के नृत्य से दर्शक भी झूमने के लिए मजबूर हो गए। अक्स गरबा महोत्सव समिति की अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां 24 से अधिक सीसीटीवी कैमरा के साथ पुलिस के जवान और आयोजन समिति के स्वयंसेवक दर्शकों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही आयोजन स्थल के आसपास वाहनों की पार्किंग के लिए भी जगह निर्धारित किया गया है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फैसला : कहा- यदि बहुत जरूरी ना हो तो शिक्षा सत्र के बीच में ना हो स्थानांतरण

आज से शुरू हुआ जंगल महाभियान –

Ranchi One Way (1)
Raipur 10- (2)
previous arrow
next arrow

माता रानी की भक्ति की शक्ति के साथ आज गरबा महोत्सव आयोजन समिति अक्स वन और पर्यावरण के संरक्षण के लिए महत्वाकांक्षी जंगल अभियान का आगाज करने जा रही है। इस महाभियान के पहले चरण में बालक व किशोर वर्ग के पंजिकृत प्रतिभागियों को पौधा रोपण अभियान में शामिल किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा,अतुल मुंदड़ा,मुकेश सोनी,विष्णुसोनी और रितेश दुबे ने बताया कि समिति का लक्ष्य जिले की हरियाली को संरक्षित और संर्वद्वित करना है। इसके लिए समिति ने पर्यावरण प्रेमियों और जानकारों के साथ मिल कर महाभियान की रूपरेखा तैयार की है। उन्होनें बताया कि इस अभियान के पहले चरण की शुरूआत गुरूवार को गरबा महोत्सव के दौरान किया जाएगा। पहले चरण में पंजिकृत प्रतिभागियों को समिति की ओर से निश्शुल्क पौधा और इसे संरक्षित करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा। समिति के स्वयं सेवक साल भर रोपे गए पौधे की स्थिति पर नजर रखेगें और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेगें। दशहरा पर क्यों शुभ माना जाता है नीलकंठ पक्षी के दर्शन
अगले साल गरबा महोत्सव में पौधों का अच्छी तरह से देखभाल करने वाले बालक व किशोर को समिति की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत किया जाएगा। अक्स के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति का लक्ष्य आने वाली पीढ़ी को वन और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। इसके साथ ही शहर से लेकर गांव तक समिति जंगल और वन्य जीवों को संरक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान भी शुरू करेगी। गांवों में चौपाल आयोजन कर ग्रामीणों को वन और वन्य जीवों का मानव जीवन में महत्व की जानकारी देकर,इन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित करेगा।

गुरुवार 10 अक्टूबर को होने वाला मुख्यमंत्री का जनदर्शन स्थगित

अर्चना गोस्वामी देगी भजन की प्रस्तुती –
अक्स द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में आज प्रसिद्व गायिका अर्चना गोस्वामी प्रस्तुती देगी। अर्चना गोस्वामी म्यूजिक रियलीटी शो सुर संग्राम की विजेता रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page