शासकीय / अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त, हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालय,दिनांक 07.01.2023 से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की विद्यालय संचालन होगा. जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
विदित हो कि जशपुर जिले में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे का प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए डीईओ जशपुर ने जिले के शासकीय / अशासकीय / अनुदान प्राप्त प्राथमिक / माध्यमिक / हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों को दिनांक 05.01.2023 एवं दिनांक 07.01.2023 को 02 दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।
छत्तीसगढ़ में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, यूके से आई थी एक महिला, एक्सपर्ट ने कहा- ज्यादा घातक नहीं
जारी पत्र के अनुसार बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन 100 परसेंट के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत छात्र / छात्राओं की दिनांक 07.01.2023 से ठंड से बचाव के आवश्यक सावधानी सुनिश्चित करते हुए रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी कम से कम दो विषयों का एक-एक घंटे की अतिरिक्त कक्षाएं ली जावे। बीमार एवं सर्दी-जुकाम वाले छात्र / छात्राओं को विद्यालय में उपस्थित न करावें ।