एनएसएस छात्र-छात्राएं एवं महाछात्र संघ परिषद के द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन
शहर के शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर में प्रति शनिवार पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए साफ-सफाई व वृक्षारोपण कार्य किया जाता है,इसी अभियान के तहत् आज भी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रिंसी कुजूर के नेतृत्व में महाविद्यालय में स्थित उघान की साफ-सफाई राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं के द्वारा एवं महाछात्र संघ परिषद के सदस्यो ने अन्य छात्र छात्राओं के सहयोग से किया गया और सभी को प्लास्टिक उपयोग पर रोक लगाने, अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने और अधिक से अधिक उपयोगी वृक्षारोपण करने का संदेश दिया गया, शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रति शनिवार सभी विभागों द्वारा यह कार्य किया जाता है जो जागरूकता लाने और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने की दृष्टि से बहुत ही सराहनीय कार्य है । आज के इस स्वच्छता कार्यक्रम में अर्थशास्त्र , इतिहास, जन्तु विज्ञान, समाजशास्त्र के अलावा नेशनल कैडेट कोर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्राचार्य सहित राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी और प्रो अभय राम वैरागी , कु अंजिता कुजूर व सभी छात्र /छात्राओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि विगत दिनों महाविद्यालय में स्वविवेक से नये छात्र परिषद महासंघ का गठन कर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के संचालक में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है।