शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव जशपुर में धूमधाम से मनाया गया संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
विकास खंड शिक्षा अधिकारी जशपुर के मुख्य अतिथ्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव में आज 14 जुलाई को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया.इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि ,सरपंच बरगांव ग्राम पंचायत ,एस.एम.डी.सी.के सदस्य एवं शालेय स्टॉफ सहित संकुल बरगांव व चिरवारी के शिक्षक बच्चों सहित शामिल हुए.
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री शिधिकी ने शाला प्रवेश उत्सव में छात्र/छात्राओं को तिलक लगाकर फूल गुच्छ से स्वागत किया गया, उन्हें पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया, उच्च कक्षा के छात्राओं को 27 सायकल वितरण कर , विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया, व एक निजी घोषणा की जिससे बच्चों में उत्साह संचारित हो गया उन्होंने कहा ; बरगांव विद्यालय के कक्षा 10 व 12 वीं के किसी भी बच्चे का नाम राज्य के मैरिट सूची में आता है तो वे उसे 5000 रुपए का नगद पुरस्कार देंगे।
इस अवसर पर श्री शिधिकी ने शाला प्रवेश उत्सव पर सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनायें दी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन स्कूल आना है, अध्ययन करना है जो समझ में नहीँ आता है उसे अपने शिक्षक से पूछे ,इस विद्यालय में संसाधन की कमी नहीँ है, बेहतरीन शिक्षक इस विद्यालय के लिए नियुक्त है,
उन्होंने कहा कि बच्चों के डेवलोपमेन्ट के लिए शिक्षक काम कर रहे है स्कूल के शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की कठिनाई दूर करने में सहयोग करें. उच्च स्तरीय गुणवत्ता लाएं और प्रदेश में नाम करें इस साल जशपुर के 13 बच्चे ने दसवीं बोर्ड में अव्वल आये इसी दृष्टिकोण से लक्ष्य बना कर काम करें,
शाला प्रवेश उत्सव में शासन द्वारा निर्देशित विभिन्न निर्देशन, पदचिन्ह,हाथों के उंगलियों के यादगार निशान, बगियों के ने फूल इत्यादि सभी नवीन नवाचार कराए गए।।
स्कूल के प्राचार्य व संकुल प्रभारी श्रीमती ज्योति तिर्की ने कहा कि
विगत वर्षों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप का नियमित क्रियान्वयन किया जा रहा है.विभिन्न खेलकूद हेतु खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है, सांस्कृतिक क्रियाकलापों का आयोजन समय – समय पर किया जाता है । स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थिओं का भी सम्मान किया जाता है । विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा प्राचार्य के मार्गदर्शन में समर्पित भाव से विद्यालय में अध्यापन कार्य संपादित किया जाता है ।
साथ ही संकुल के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको को उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्साह वर्धन और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सिदार जी ,संकुल समन्वयक श्री चंद्र शेखर ओझा ,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगांव के व्याख्याता संकुल के शिक्षक और ग्राम पंचायत बरगांव के सरपंच ग्राम पंच उपस्थित रहे।।