प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री पर सीएम का चिंता महज दिखावा, शहर से लेकर गाँवों तक बोरियों में पहुंच रही शराब की खेप :=विनोद चंद्राकर
रायपुर में भारी मात्रा में एसएलआर, एके-47 जैसे घातक हथियार के बुलेट बरामद
महासमुंद। पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश में बढ़ते अपराध, जुआ, शराब, नशीली पदार्थों की बिक्री पर जताई जा रही चिंता को महज दिखावा व ढोंग निरूपित किया है। श्री चंद्राकर ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश को शराब में डूबोने वाले आज शराब के कारण प्रदेश में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं। प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था व सत्ता संरक्षण तथा प्रशासनिक मिलीभगत से आज अंतिम छोर के गांवों तक शराब की अवैध बिक्री की जा रही है।
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे
श्री चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद जिले में शहर से लेकर गाँवों तक माफियाओं द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत से पेटी-पेटी शराब पहुंचाई जा रही है। शराब दुकानों में सीमित मात्रा में शराब देने के नियमों के विपरीत माफियाओं को बोरियों में भरकर शराब दिया जा रहा है। ये शराब इन माफियाओं द्वारा गांवों में कोचियों तक पहुंचाया जाता है। इतनी बड़ी मात्रा में एक साथ शराब शासकीय दुकानों से निकलने पर भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। क्योंकि, इन माफियाओं को भाजपा के बड़े नेताओं का विशेष संरक्षण प्राप्त है। जिसके सामने पुलिस व आबकारी बाैने साबित हो रहे हैं। यही नहीं, बड़ी मात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिन पर भी कार्रवाई नहीं होने से शराब निर्माताओं के हाैसले बुलंद हैं।
प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में “स्वच्छता ही सेवा अभियान” आज से,
श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि 2 दिन पूर्व ही बागबाहरा ब्लाॅक के कल्याणपुर की महिलाओं ने ग्राम के हर घर में तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में शराब बनाने के लिए महुआ पास, शराब निर्माण सामग्री जब्त कर गांव को अवैध शराब से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इन महिलाओं को प्रशासनिक तंत्र पर भरोसा नहीं रहा। बार-बार आवेदन-निवेदन के बाद भी अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं होने से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। घरों-घर आए दिन लड़ाई-झगड़ा से महिलाएं आंसू बहा रही है। लेकिन, सत्ता पक्ष के नेता, मंत्री, जनप्रतिनिधि इस ज्वलंत मुद्दे पर माैन साध लिए हैं। प्रदेश की महिलाओं की आंसू भाजपा महिला मोर्चा की बहनों को भी नहीं दिख रही, तभी तो विगत वर्ष 13 जुलाई 2023 में प्रदेश स्तरीय शराब विरोधी आंदोलन करने वाली बहने आज शांत व खामोशा बैठी हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा कि 4 दिन पूर्व ही सांकरा क्षेत्र के ग्राम अंसुला में भी शराब के कारण भाई ने भाई की हत्या कर दी। शराब की लत आज इस कदर युवाओं पर हावी हो गया है, कि वे रिश्ते-नाते तक नहीं पहचान रहे। नशे में मदहोश युवा वर्ग तैश में आकर बड़े-बड़े अपराध कर रहे हैं। शराब की अवैध बिक्री व आए दिन अपराधिक घटनाओं से त्रस्त पिथाैरा ब्लाॅक के 19 ग्रामों ने शराब बंदी को लेकर महापंचायत करने का निर्णय लिया है। आज चहूंओर शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। लेकिन, इस पर लगाम लगा पाने में विष्णुदेव सरकार के प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह विफल साबित हो रहा है। पूरे प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री को लेकर सरकार के खिलाफ भारी जनाक्रोश पनप रहा है। जिससे घबराकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शराब की अवैध बिक्री व नशावृत्ति से बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने का ढोंग किया। जिसे प्रदेश की जनता देख व समझ रही है।