उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब राष्ट्रीय राजधानी में साफ दिखाई देने लगा है राजधानी में सोमवार की सुबह बीते 11 सालों में सबसे ठंडी रही और मौसम में शीतलहर जैसी स्थिति देखी गई सुबह से ही ठिठुरन इतनी तेज थी कि दिन चढ़ने के बाद भी लोग गर्माहट महसूस नहीं कर पाए
दिल्ली के लोधी रोड इलाके में न्यूनतम तापमान 8 दशमलव 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो पूरे शहर में सबसे कम रहा इसके अलावा आया नगर में 9 दशमलव 4 पालम में 10 दशमलव 9 और रिज क्षेत्र में 9 दशमलव 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ मौसम विभाग के मुताबिक वर्ष 2011 के बाद यह सबसे ठंडी सुबह रही
जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा सूरज की हल्की धूप ने थोड़ी राहत दी लेकिन हवा में मौजूद ठंडक ने दिनभर लोगों को सिहरन महसूस कराई सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 27 दशमलव 1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से लगभग एक डिग्री कम रहा वहीं न्यूनतम तापमान 8 दशमलव 7 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत से 3 दशमलव 6 डिग्री कम है
दिल्ली की हवा सोमवार को बेहद शुष्क और ठंडी रही अधिकतम आर्द्रता 95 प्रतिशत तक पहुंच गई जबकि न्यूनतम आर्द्रता 36 प्रतिशत रही जिससे ठंडक और अधिक महसूस हुई
मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को राजधानी में सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छा सकती है हालांकि आसमान साफ रहेगा और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है

