जशपुरछत्तीसगढ़

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांसाबेल का किया निरीक्षण

अस्पताल परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक निर्देश

मासिक शिवरात्रि के दिन करें इस स्तोत्र का पाठ, दुख और रोग से मिलेगी मुक्ति
जशपुरनगर
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा लगातार स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर सुविधाओं का अवलोकन किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को कलेक्टर ने कांसाबेल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में खराब पड़ी एक्स रे मशीन, सोनोग्राफी मशीन उपकरणों का सुधार करने तथा खराब पड़ी एम्बुलेंस को सुधारने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलन केलर अवार्ड से सम्मानित कलाकार बसंत साहू को दी बधाई

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय:56 सीटों पर बढ़त
उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के बैठने के लिए पंजीयन केंद्र एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीटों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाई वितरण केंद्र पहुँच कर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी लेते हुए उचित मात्रा में दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लेबोरेटरी का अवलोकन करते हुए वहां की जाने वाली स्वास्थ्य जांच की सुविधाओं का अवलोकन करते हुए उसके बाहर सभी जांचों की लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को जांचों के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके।
झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय:56 सीटों पर बढ़त

बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने मौका, इन 1262 पदों पर भर्ती के लिए कल प्लेसमेंट कैंप का होगा आयोजन, जानें डिटेल्स
उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों के परिजनों से चर्चा करते हुए उनसे स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणाधीन 20 सीटर वार्ड के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने तथा बंद पड़े सीसीटीवी कमरों को पुनः कार्यशील करने एवं सभी कक्षों में अच्छी तरह साइन बोर्ड लगवाने को कहा। उन्होंने ओपीडी में कार्यरत डॉक्टरों से भी चर्चा की। उन्होंने टीबी जांच केंद्र में सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए माइक्रोस्कोपिक टेस्ट के स्थान पर केवल ट्रू नॉट टेस्ट करने को कहा।
छत्तीसगढ़ में 7वीं के छात्र का गला काटकर मर्डर ,सिर पर गहरे चोट के निशान

छत्तीसगढ़ में 7वीं के छात्र का गला काटकर मर्डर ,सिर पर गहरे चोट के निशान
उन्होंने शौचालयों का निरीक्षण करते हुए सभी में पानी एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने प्रसव सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन की जांच करते हुए महिलाओं को पोषक आहार निर्धारित डाइट चार्ट के अनुसार देने तथा डाइट चार्ट को सभी वार्डों में लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वृक्क संबंधित रोगों से पीड़ित लोगों के लिए स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इसके अतिरिक्त उन्होंने मरीजों को कम दामों में दवाइयों का लाभ दिलाने के लिये अस्पताल में जल्द से जल्द प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत मेडिकल स्टोर खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कक्षों का गहन निरीक्षण करते हुए छोटी से छोटी जरूरतों को रेखांकित कर उन्हें पूर्ण करने को कहा।
जॉइंट डायरेक्टर से दिनदहाड़े लूट ,बेटी की शादी के लिए निकाले थे साढ़े 3 लाख

जॉइंट डायरेक्टर से दिनदहाड़े लूट ,बेटी की शादी के लिए निकाले थे साढ़े 3 लाख
*कलेक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों का किया उत्साहवर्धन*

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभाकक्ष में आयोजित सेक्टर प्रभारियों की बैठक में आये सभी स्वास्थ्यकर्मियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने सभी सीएचओ को आउटरीच गतिविधियों के तहत अन्य ग्रामों में भी जाकर सेवाएं देने तथा टेलीमेडिसिन के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वेक्सिनेशन एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लेने एवं आयुष्मान योजना से लोगों को जोड़ने को कहा।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page