छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में लाइब्रेरी और आडिटोरियम निर्माण के स्थल चयन के लिए शासकीय भूमि का किया निरीक्षण

इनडोर स्टेडियम, ताइक्वांडो स्टेडियम, शासकीय जिला ग्रन्थालय का भी किया निरीक्षण

धान खरीदी केंद्र में नागरिक सुविधाओं का ध्यान रखें, नया पुराना बारदाना ५०:५०% हो: संभागायुक्त

जशपुरनगर,
कलेक्टर रोहित व्यास ने आज नगर पालिका क्षेत्र जशपुर में नालंदा परिसर रायपुर की तर्ज पर 500 सीटर लाईब्रेरी निर्माण के लिए महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप शासकीय भूमि का अवलोकन कर जायजा लिया। उसके अलावा कलेक्टर ने आडिटोरियम निर्माण के लिए बरटोली में स्थल चयन के लिए शासकीय भूमि का भी निरीक्षण किया।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर बनने का मौका, देख लें कब कहां कैसे करें अप्लाई

कलेक्टर श्री व्यास ने कृषि कार्यालय के बगल में इनडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में बैडमिटन कोर्ट की स्थिति और यहां पर होने वाले प्रतियोगिताओं की जानकारी ली। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के समीप इनडोर स्टेडियम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम की सही मेंटनेंस, जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए।

कबाड़ियों के विरुद्ध एसपी की बड़ी कारवाई : छापे में नगद 21 लाख मिला, लाखों का अवैध कबाड़ बरामद; पांच पकड़े गए

ताइक्वांडो स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां प्रशिक्षण ले रहे ताइक्वांडो खिलाडियों को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने यहां अभ्यास कर रहे ताइक्वांडो खिलाडियों की हौसला अफजाई भी की। कलेक्टर ने शासकीय जिला ग्रन्थालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां के बाउंड्री वॉल पर प्रेरणादायी व्यक्तित्व के पेंटिंग और उनके विचारों को अंकित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने शहर में शासकीय दीवाल और पेड़ों पर लगाये गये बैनर-पोस्टर, स्टिकर को हटाने व बिना अनुमति लगाने वालों के ऊपर जुर्माना करने के निर्देश भी दिये।

अमेरिका में Gautam Adani के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

कलेक्टर श्री व्यास ने महालक्ष्मी नगर में प्रस्तावित बस स्टैंड के स्थल चयन के लिए शासकीय भूमि का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान जशपुर एसडीएम श्री ओंकार यादव, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ टी. एन. सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय सहित राजस्व अमला मौजूद रहे।

फेमस बिल्डर का शव नाले से बरामद, पूरे इलाके में हड़कंप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page