कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : सीएम विष्णुदेव साय ने सड़क हादसों पर जताई चिंता, धार्मिक मामलों में तुरंत एक्शन लेने के निर्देश
एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या से हड़कंप ,आरोपियों ने एक मासूम बच्चे को भी नहीं छोड़ा
रायपुर। सीएम साय की अध्यक्षता में कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
ईंट उठाने वाले हाथों में है अब चाक, नौकरी से बदलेगी पहाड़ी कोरवा की तकदीर
मुख्यमंत्री साय जिलेवार कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। कलेक्टर-एसपी कानून व्यवस्था को लेकर जानकारी दे रहे हैं। सीएम साय ने बढ़ते अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा- अपराध और सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी बनाने के लिए काम करें।
बिलासपुर पुलिस को बेहतर पुलिसिंग के दिए निर्देश
सीएम साय ने बिलासपुर रेंज के अपराधों की रिपोर्ट कार्ड देखा और कहा कि, पिछले वर्षों की तुलना में अपराधों में कमी आई है लेकिन, स्थिति संतोषजनक नहीं है। हमारी सरकार सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला बदर और प्रतिबंधात्मक संबधी कार्रवाई रुकनी नही चाहिए। एसपी और कलेक्टर टीम भावना और आपसी समन्वय से काम करें। धार्मिक मामलों में लापरवाही न करें, तुरंत कार्रवाई करें। हत्या जैसे मामलों में कार्रवाई में देरी नहीं होनी चाहिए। केस जल्दी सॉल्व करें। गौ-तस्करी और नशा एक बहुत बड़ी समस्या है। इस पर नियंत्रण पाना है, ऐसे मामलों में एंड टू एंड कार्रवाई करनी है।
आईजी संजीव शुक्ला ने पुलिस की तरफ से किए जा रहे कार्यों का दिया प्रजेंटेशन
बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने पुलिस की तरफ से किए जा रहे कार्यों का प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि, अपराध नियंत्रण करने की दिशा में पुलिस लगातार आगे बढ़ रही है। बिलासपुर संभाग में चाकूबाजी की घटनाओं में हत्या की कोशिश की धारा जोड़ी जा रही है।