जिले में 21 नवीन मतदान केन्द्र के प्रस्ताव को आयोग से मिली स्वीकृति, जशपुर विधानसभा क्षेत्र में 16, कुनकुरी में 04 और पत्थलगांव में 01 नए मतदान केन्द्र अस्तित्व में आए, 47 का मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन एवं 16 मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन किया गया ,जिले में मतदान केन्द्रों की संख्या 857 से बढ़कर अब 878 हुई
जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिले में मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के प्रस्तावों पर सहमति एवं स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके तहत आयोग से जिले के 21 नवीन मतदान केन्द्र के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है। जब कि विधानसभा क्षेत्र में 47 का मतदान केन्द्र भवन परिवर्तन एवं 16 मतदान केन्द्र का नाम परिवर्तन किया गया है। इस प्रकार जशपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 309 से बढ़कर 325 हो गई है, कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 274 से बढ़कर 278 हो गई है तथा पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 274 से बढ़कर 275 हो गई है। जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 857 से बढ़कर अब 878 हो गई है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 16, नवीन मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। जिनमें 21-गुरगुरी, 37-सन्ना-6 धौरापाठ, 49-गट्टी, 54- कामारिमा-5 लमदरहा, 62-चुंदापाठ, 61-पण्डरापाठ-5 हेठसेमरा, 80-सोनपुर, 154-तमैया, 156-सुकरा, 159-मैना, 247-पण्डरीपानी, 275-जशपुर-23, 322-नगेरापत्थल को नवीन मतदान केन्द्र की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में 04 मतदान केन्द्र 15-चिटकवाईन, 32-टुकूपानी, 70- लोटापानी, 107- घुईटांगर तथा पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में 01 मतदान केन्द्र 143-हीरापुर को नवीन केन्द्र की स्वीकृति मिली है।