जशपुर । छ. ग. कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश के ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है । इसी तारतम्य में जशपुर जिले सभी ब्लॉक के अध्यक्षों की नियुक्ति हुआ है जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री यूडी मिंज ने जशपुर जिले में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी पार्टी संगठन में उनके समर्पण, संघर्ष और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नव नियुक्त अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा और जनहित के कार्यक्रमों को अधिक मजबूती प्रदान करेंगे तथा संगठन को और सशक्त बनाएंगे।
जशपुर जिले के सभी ब्लॉकों में नए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त
नव नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों में जशपुर जिले से निम्न नाम शामिल हैं—
जशपुर नगर — श्री सतीश कुमार गुप्ता
पथलगाँव — श्री सुरेश कुमार अग्रवाल
बगीचा — श्री बुधराम बनवासी
कुनकुरी — श्री वॉल्टर कुजूर
तपकरा — श्री पुरन वर्मा
मनोर — श्री संजीव कुमार भगत
दुलदुला — श्री चंद्रभानु सिंह
कांसाबेल — श्री अभिमन्यु सिदार
जशपुर नगर-2 — श्री अमित महतो
सन्ना — श्री देव कृपा यादव
कोतबा बागबहार— श्री सुरेंद्र यादव
जिलाध्यक्ष श्री यूडी मिंज ने कहा—
“आपके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी गाँव-गाँव, घर-घर तक जनता की आवाज बने। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपके सफल कार्यकाल की कामना करता हूँ।”
इसके साथ ही उन्होंने निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्षों को भी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस की नीति-रीति के अनुरूप सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन किया है, जिसके लिए संगठन उनका आभार व्यक्त करता है।

