कांग्रेस CWC बैठक के बाद आज जारी कर सकती है प्रत्याशियों की लिस्ट, विधानसभा चुनाव की बनेगी रणनीति
प्रदेश में अब से कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस में अभी भी बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बड़ी बैठक होने जा रही है। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि, आज होने वाली बैठक में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हो सकती है। CWC के बाद सीईएस की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। जिसके बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी ने अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है। सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें जाति जनगणना और चुनावी रणनीति के हावी रहने के आसार हैं। विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान से पहले कांग्रेस एक खास रणनीति पर काम करने की तैयारी में जुट चुकी है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होगी। इस दौरान जाति जनगणना और चुनावी रणनीतियां पर चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों को लेकर विचार विमर्श करेंगे।