रायपुर
मोंथा तूफान के चलते प्रदेश में हुई बे मौसम बारिश से खरीफ फसल को भारी नुकसान पहुंचा है इस नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई है पूरे प्रदेश में लाखों किसानों की मेहनत पानी में डूब गई है खेतों में जलभराव के कारण धान की फसल सड़ने लगी है हवा और तूफान में पककर तैयार धान जमीन पर गिर गया है जिससे बालियों में अंकुरण शुरू हो गया है
खैरागढ़ छुईखदान चांपा जांजगीर मुंगेली सहित कई स्थानों पर किसान मुआवजे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी लगातार किसानों के नुकसान का आकलन कर मुआवजे की मांग उठा रही है लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही
सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि असमय बारिश से धान और दलहन के साथ सब्जी फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है तेज चक्रवाती हवा और लगातार तीन दिन की बारिश से खेतों में पानी भर गया है जिससे सब्जी की फसल सड़ने लगी है बदली और नमी से टमाटर की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है कांग्रेस ने मांग की है कि सरकार तत्काल किसानों के लिए मुआवजा स्वीकृत करे
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की परवाह इस सरकार को नहीं है इवेंट जीवी सरकार के लोग राज्योत्सव के आयोजन में व्यस्त हैं जबकि किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं नियम के अनुसार 72 घंटे के भीतर क्षतिपूर्ति के लिए दावा किया जा सकता है लेकिन कृषि उद्यानिकी और राजस्व विभाग के अधिकारी किसानों से आवेदन नहीं ले रहे हैं यहां तक कि उनके फोन तक नहीं उठा रहे
कांग्रेस ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे कर बिना किसी औपचारिकता के मुआवजा स्वीकृत किया जाए और उन्हें क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जाए

