हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2 करोड़ वोटर्स तक ले कर जाएगी हितग्राही अभियान, सबको सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य
जशपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 के विधायक विनय भगत ने हितग्राही अभियान की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चालू किया हैं।
प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंच रही है सरकार।
रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर, अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है।
इस अभियान के शुभारम्भ में जिला महामंत्री श्संजीव भगत,जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस प्यारी कुजूर,सूरज चौरसिया अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जशपुर शहर,वरिष्ठ कांग्रेस सहस्त्रांशु पाठक, कपील देव भगत मंडी अध्यक्ष, मनमोहन भगत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण,अमित महतो बीडीसी,निखिल रवानी जिलाध्यक्ष NSUI,अंजलिना करकेट्टा जिला महामंत्री, बृजमोहन पांडेय,शबनम खातून अल्डरमेन, मुक्ति भगत ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस,दीपमाला सिंह,,रमीज खान साहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।