अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कल रायपुर आने की संभावना है। वही AICC महामंत्री सूची भी कल परसों में जारी कर सकते है।
गौरतलब है कि चुनाव समिति ने लगभग 21 से 22 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल नाम का पैनल तैयार कर लिया है। जिसकी सूची पार्टी जन्माष्टमी के उपरांत कभी-भी जारी कर सकती है। वहीं 17, 18 सितंबर को हैदराबाद में नव नियुक्त CWC की पहली बैठक तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक के साथ AICC सेशन का सम्मलेन भी होना तय है। इसके तत्काल बाद राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर प्रत्यशियों के चयन के लिए चुनाव समिति व घोषणा पत्र समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इन बैठकों की तारीख एक दो दिन में तय हो जाएगी।
सूत्रों से जानकारी आ रही है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिशा-निर्देश के अनुसार सिंगल नामों वाले विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की घोषणा पहले की जाएगी। बाकी दो किश्तों में बाकी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। नामों के ऐलान के बाद चुनाव घोषणा पत्र समिति के द्वारा तीनों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने की कार्रवाई होगी।
इसके लिए बड़े पैमाने पर घोषणा पत्र समिति जनता से सुझाव से ले रही है। इस सुझावों के समीक्षा के बाद तीनो राज्यों के लिए घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिसकी एक ही बड़े आयोजन में तीनों राज्यों के लिए घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। उलेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने छग विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की सूची पहले जारी कर बाजी मारी है। पार्टी दूसरी सूची लोकसभा के विशेष सत्र के बाद जारी कर सकती है।