राहुल गाँधी की संसद से सदस्यता रद्द करने का कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर किया विरोध, केंद्र को घेरा
राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किये जाने के बाद पूरे देश मे अब विरोध के सुर उठने लगे हैं। तमाम विपक्षी पार्टियों ने इस फैसले का विरोध किया और इस कृत्य को भाजपा की साजिश बताया है। इसी कड़ी में बुधवार को छत्तीसगढ़ में एआईसीसी के निर्देश पर सभी कांग्रेसियों ने वीडियो कैंपेन के माध्यम से राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विरोध स्वरूप वीडियो पोस्ट किया है।
सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी के मंत्री, सांसद और विधायक और कार्यकर्ता वीडियो संदेश सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो संदेश में राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द करने से लेकर कारोबारी अडानी का केंद्र सरकार के साथ रिश्ते पर सवाल पूछा जा रहा है।
वीडियो के माध्यम से कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए शेल कम्पनियो के द्वारा 20 हजार करोड़ की राशि अडानी के कम्पनियो में निवेश जैसे मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है।