सहकारी सप्ताह का शुभारंभ : राज्य सहकारी संघ मुख्यालय में ध्वजारोहण के साथ अलग-अलग विषयों पर कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू
भारत के सबसे टॉप संस्थान आईआईटी में टीचिंग वैकेंस महीने की मोटी सैलरी यहां भेज दीजिए फॉर्म
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के चौबे कॉलोनी स्थित मुख्यालय में 14 नवम्बर को 71 वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चन्द्रवंशी ने सहकारी सतरंगा ध्वज फहराया।
टिकट कैंसिल कराने पर कितना लगता है चार्ज जानिए डिटेल्स
उल्लेखनीय है कि, देश की सर्वोच्च सहकारी संस्था, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली द्वारा इस वर्ष अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के लिए मुख्य थीम ‘‘विकसित भारत के निर्माण में सहकारिताओं की भूमिका’’ रखा गया है।
Covid में बढ़ाया था मदद का हाथ अब PM मोदी को ये देश देगा अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान
सहकारी गीत का किया गया गायन
अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद उपस्थितजनों ने सहकारी गीत का गायन किया। राज्य सहकारी संघ के प्रबंध संचालक एनआरके चन्द्रवंशी ने सहकारी सप्ताह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, आज के विषय ‘सहकारिता मंत्रालय की नई पहलों के माध्यम से सहकारी आन्दोलन को सशक्त बनाने‘ पर केन्द्र एवं राज्य सरकारें कार्य कर ही हैं।
एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन आज है आखिरी मौका ऐसे होगा चयन
अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह की शुरुआत
हासिल कर सकते हैं सहकार से समृद्धि : चन्द्रवंशी
श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि, सहकारी सप्ताह के माध्यम से हम सहकार से समृद्धि को हासिल कर सकते हैं। उन्होने बताया कि, विकसित भारत के सपने को साकार करने में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सहकारी आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पैक्स ही सशक्त माध्यम है, इसलिए भारत सरकार पैक्स को मजबूत करने तथा बहु-सेवा के रूप में काम करने के लिए पैक्स को सक्षम बनाने का प्रयास कर रही है। सहकारी सप्ताह का आयोजन सहकारी क्षेत्र के कमियों को दूर कर भावी योजनाओं को बनाने के लिए किया जाता है। इस अवसर पर जिला संघ रायपुर की प्रबंधक मंजूषा तिवारी एवं राज्य संघ व जिला संघ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।