Corona Alert: कोरोना के नए वैरिएंट से सतर्क रहने की जरूरत, बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने लोगों से की यह अपील
सरकार ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आम लोगों से ज्यादा सतर्क रहने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट से खतरा कम है। इसकी वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना भी कम है। इन सबके बावजूद भी लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम लापरवाही नहीं बरत सकते।
इसे हल्के में भी नहीं ले सकते: मंत्रालय
अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस में म्यूटेशन होता रहता है। इस वजह से इसके नए-नए वैरिएंट सामने आते रहते हैं। अब यह एक नया स्वरूप सामने आया है। इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी, क्योंकि इससे खतरा तो बहुत कम है। हालांकि, हम इसे हल्के में भी नहीं ले सकते।
एक्सबीबी 1.16 स्वरूप की वजह से बढ़े मामले
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप की प्रयोगशाला में जांच की गई है। इसका अध्ययन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार भी हो सकता है। नए स्वरूप से सावधान रहने की जरूरत है।