छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना की दस्तक; रायपुर बिलासपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस, जानें अन्य जिलों का हाल
छत्तीसगढ़ में कोरोना ने फिर दस्तक दी है। प्रदेश में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। तेजी से इसका ग्राफ बढ़ते जा रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के केस बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रायपुर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। डॉक्टर्स ने कोरोना बढ़ने से पहले सावधानी बरतने की बात कही है। बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, फिर भी सावधानी बरतने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की है।
इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1458 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें 47 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। केवल रायपुर में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 53 पहुंच गई है। हालांकि सभी मरीजों की स्थिति चिंताजनक नहीं है। रायपुर में लगातार संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। हर मरीज की मॉनिटरिंग हो रही है।
इन जिलों में इतने एक्टिव केस
सबसे अधिक रायपुर जिले से 14 केस मिले हैं। धमतरी में 13, राजनांदगांव 8, महासमुंद, बेमेतरा, कांकेर कोंडागांव और दुर्ग में 2-2, बालोद और सरगुजा से 1-1 मरीज मिले हैं। बिलासपुर 18 और राजनांदगांव में 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ते कोरोना केस के बीच राहत की खबर है कि आज 5 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके हैं। किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ में अब 155 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। रायपुर के बाद धमतरी में सबसे ज्यादा 19 मरीजों का इलाज चल रहा है।