सड़क हादसे में दम्पति की मौत: कार की टक्कर से स्कूटी सवार दंपति की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम
भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दुर्ग के शिवनाथ नदी पर बने ओवर ब्रिज में रविवार देर रात सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में स्कूटी सवार पति पत्नी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दुर्ग के पोलसायपारा निवासी के रूप में हुई है। स्कूटी से राजनांदगांव से दुर्ग लौटते समय देर रात शिवनाथ नदी ओवर ब्रिज के ऊपर एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार फरार हो गए।
पुलिस से जानकारी के अनुसार, दुर्ग पोलसायपारा निवासी ज्ञानचंद लेखवानी (56) अपनी पत्नी वंदना लेखवानी (45 साल) के साथ स्कूटी से राजनांदगांव गए थे। वहां उनके परिचित के यहां संगीत कार्यक्रम में था। जहां से दोनों पति-पत्नी राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रहे थे। रात 12.30 बजे जैसे ही वो लोग शिवनाथ ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।
कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों पति-पत्नी को करीब 300 मीटर तक घिसटते चले गए और ब्रिज के साइड वॉल से टकरा गए। घटना के बाद कार में सवार वहां से कार छोड़कर भाग निकले थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल दंपती को इलाज के अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।