क्रूरता : कुत्ते के पैर तार से बांधकर सोसायटी के गार्ड ने घसीटा, बेजुबान के निकले प्राण; ‘जानवर’ गिरफ्तार
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक क्रूर सुरक्षाकर्मी द्वारा क्रूरता पूर्वक कुत्ते के पैरों को तार से बांधकर घसीटा गया। इस प्रताड़ना से कुत्ते की मौत हो गई। दुर्ग के अमर हाइट्स में रहने वाली एक महिला ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दुर्ग कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंग ने बताया कि अमर हाइट्स की रहने वाली कवलप्रित कौर के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वहां एक कुत्ता जिसे वो रोज़ खाना खिलाती थी, जो पूर्ण तरीके से स्वस्थ था उसे अमर हाईट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे के द्वारा उसके पैरों को तार से बांध कर रास्ते में घसीटा। इस क्रूरता से उस कुत्ते की मृत्यु हो गई।
उक्त शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस ने अमर हाइट्स के सिक्योरिटी गार्ड मनोज ठाकरे के खिलाफ धारा 429 एवं पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।