देख रहा है न बिनोद… 2022 में ओटीटी पर सालभर किस वेब सीरीज का रहा जलवा?
वेब सीरीज इंटरनेट के इस नए जमाने की नई मनोरंजन विधा है। इसने मनोरंजन की दुनिया को नया एक्सटेंशन दिया। वहीं, इंटरनेट ने महंगे फिल्म और टीवी माध्यम को मध्यम वर्ग के दायरे में पहुंचा दिया। इसमें उन क्रिएटिव लोगों को नई उड़ान मिली, जो बड़े बजट के कारण स्क्रीन पर आने से वंचित रह जाते थे। वेब सीरीज के प्रचलन से नए तरह का कंटेंट बन रहा है जिसमें नई-नई और रोचक कहानियां बिना किसी बड़ी स्टार कास्ट के संभव हो पाया है। यहां नए नए एक्टर्स को मौका मिला है जिन्होंने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी है। आज हम बात करेंगे उन सितारों की, जिन्होंने 2022 में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबर्दस्त तड़का लगाया। रूबरू होते हैं उन आइकॉनिक किरदारों से, जिन्होंने बेहद साधारण होते हुए भी लिखावट, बनावट और अभिनय के दम पर अलग ही छाप छोड़ी।’देख रहा है बिनोद, कैसे चाय की लत न लगे, इसलिए कॉफी पिलाई जा रही है’, ‘देख रहा है बिनोद, कैसे सब कुछ महंगा होता जा रहा है’इस तरह के सैकड़ों मीम्स आपने सोशल मीडिया पर जरूर पढ़े होंगे या किसी ने फॉरवर्ड किए होंगे। दरअसल, ये सब चर्चित वेब-सीरीज ‘पंचायत’ सीजन-2 के तीसरे एपिसोड के डायलॉग पर बेस्ड मीम्स हैं। सीरीज में फुलेरा गांव का सबसे दुखिया निवासी बिनोद, जिसे भूषण जी पूरी सीरीज में सिर्फ बरगलाए हैं। बेचारा बिनोद टॉयलेट सीट के चक्कर में रुंआसा हो गया। सीरीज में जिसने भी इनका काम देखा, वह मुस्कुराता ही रहा। इनकी एक्टिंग और डायलॉग ने लोगों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ी। अगर बात करें बनराकस की तो जैसा नाम वैसा काम रहा। वेब सीरीज पंचायत 2 में दुर्गेश कुमार का निभाया यह कैरेक्टर जितना फेमस हुआ, उतना ही उनका डायलॉग, ‘देख रहा है बिनोद। क्रांति देवी के पति भूषण ने भी इस सीरीज में अपनी एक्टिंग से पूरी महफिल अपने नाम की। पूरे गांव की नाक में इस अकेले भूषण ने दम कर दिया था और सीरीज में प्रधान जी का जीना हराम कर दिया था।अपहरण 2 में गिल्लौरी पांडे का किरदार तो आपको याद ही होगा। अगर याद नहीं आ रहा है तो यह पढ़िए …‘एजी कोई गाली दे रहा है’…अब शायद आपको याद आ गया होगा। पूरे सीरीज में इनसे सिर्फ गालियों को लेकर ही चर्चा होती है। इस किरदार को स्नेहिल दीक्षित मेहरा ने बेहद शानदार तरीके से निभाया। उनकी एक्टिंग और मस्त डायलॉग डिलिवरी के चलते यह किरदार वाकई आइकॉनिक बन गया। जॉली एलएलबी में जज के किरदार में अपने दमदार एक्टिंग से मन मोहने वाले सौरभ शुक्ला ने दहन वेब सीरीज में भी कुछ इसी तरह अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को अपनी तरफ खीच लिया। सौरभ शुक्ला ने दहन में प्रमुख का किरदार निभाया है, जो पूरे गांव वालों को मायावी से डराकर रखता है। इस किरदार को उन्होंने बेहद रहस्यमयी और खौफनाक बनाया था। इसी खास तरीके को लोगों ने खूब पसंद किया।