SP कार्यालय में मिलती है विभागीय सजा, CCTV से रखी जाती है नजर
एसपी कार्यालय प्रदेश का पहला कार्यालय बन गया है, जहां बिना हेलमेट पहनकर मोटर साइकिल में आने वाले पुलिसकर्मी को सजा दी जाती है। क्योंकि पूर्व में कई पुलिसकर्मी की मोटर साइकिल चलाने के दौरान मौत हो चुकी है। विभाग का उद्देश्य है कि जब उनके खुद के कर्मचारी हेलमेट को लेकर जगरूक रहेंगे तो आमजन भी हेलमेट के प्रति जागरूक हो सकेंगे। वहीं, एसपी कार्यालय में बनाए गए नियम का पालन भी शुरू हो गया है। अब तक इस कार्यालय में बिना हेलमेट पहन कर आने वाले करीब 30 पुलिसकर्मी को विभाग ने शो-कॉज नोटिस जारी किया है। इसके अलावा एक आरक्षक को विभागीय सजा भी दी गई है। इस कार्यालय में कोई भी पुलिसकर्मी अपने मोटर साइकिल के साथ बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं कर सकता है। ऐसे नहीं करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होती है।इस एसपी कार्यालय के भीतर व बाहर में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है। इसकी निगरानी खुद एसपी डॉ.लाल उमेंद सिंह व एएसपी मनीषा ठाकुर करते है। जब भी वे अपने कार्यालय में रहते ताे सीसीटीवी कैमरा में नजर बनाए रखते है। ऐसे में कोई भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के कार्यालय के भीतर प्रवेश करे, तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई होती है। इसके अलावा इस कार्य के लिए कार्यालय के ही कई पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी लगाई गई है।
जिले में बीते तीन वर्ष में हुए सड़क हादसे के आंकड़े
वर्ष प्रकरण मृतक घायल
2020 285 96 309
2021 309 111 366
2022 332 129 496
इस वर्ष 2023 के आंकड़े
माह प्रकरण मृतक घायल
जनवरी 28 15 19
फरवरी 22 10 32
30 मार्च 31 14 44
कुल 81 39 95
नोट – आंकड़े एसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार है।