*पत्थलगांव में निकली माता की भव्य विसर्जन यात्रा, कर्मा,डीजे एवम धुमाल बैंड के भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय, भारी पुलिस बलों की तैनाती*
दीपेश रोहिला,पत्थलगांव
आज माता जगत जननी के विदाई का दिन है। 9 दिनों की विधि विधान से माता की पूजा अर्चना के पश्चात आज पत्थलगांव के तीनों मार्गों में विभिन्न समिति द्वारा स्थापित माता की प्रतिमा विसर्जन यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली जा रही है। सड़क के दोनो ओर भारी भीड़ उमड़ी है। धूमाल,बैंड,डीजे, समेत कर्मा नृत्य में भक्त भारी संख्या में थिरकते नजर आ रहे हैं ।
बता दें कि आज पत्थलगांव के तीनों मार्गों में माता के मधुर भजनों की ध्वनि से पूरा शहर गुंजायमान है। माता की भव्य आरती के पश्चात अनेकों समितियों द्वारा नए एवम एक ही प्रकार के वस्त्र धारण कर माता की विसर्जन यात्रा में शामिल हुए। शहर में ट्रकों में माता की मूर्ति स्थापित की गई। जिसके बाद शहर के तीनों मार्ग अंबिकापुर,जशपुर और रायगढ़ रोड से होते हुए नंदनझरिया एवम अन्य जलाशयों में मूर्ति विसर्जन की जाएगी। वही शहर में समाजसेवियों ने रोड किनारे जलपान की व्यवस्था भी की हुई है।
भारी पुलिसबल की तैनाती के बीच शहर में निकली विसर्जन यात्रा
इस वर्ष भारी पुलिस व्यवस्था के बीच भव्य विसर्जन जुलूस निकाली गई। पिछले वर्ष की भांति घटना की पूर्णवृत्ति न हो इसके लिए शहर में ट्रक व चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद किया गया है। पिछले साल दुर्गा विसर्जन पर शहर में हिट एंड रन की घटना घटित हो चुकी है। गंजा से भरी कार ने कई लोगों को कुचला था, जिसमें एक कि मौत हुई थी। जिससे शहर में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिसबल तैनात है।