जशपुर:-
उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के कुनकुरी
प्रवास पर विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज की सक्रियता और कांग्रेस के नीतियों
से प्रभावित होकर भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रवेश किया ।
कुनकुरी प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का विधायक यू. डी मिंज के समर्थकों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया
इस अवसर पर राजपरिवार के करीबी मनीष यादव,भेलवातोली निवासी मनोज आपट, बसंतला निवासी,नारायणपुर क्षेत्र के दिग्गज रामकृत नायक सहित कई दिग्गज को टी एस सिंहदेव ने प्रवेश करा कर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया
कांग्रेस प्रवेश करने वाले नेताओं ने कहा कि विधायक यू. डी. मिंज की जनता के प्रति समर्पित और क्षेत्र के लिए लगातार काम कर रहें है विकास कार्यों से उनका मन परिवर्तित हो रहा है और विधायक की कार्यशैली से आकर्षित होकर भाजपा से मोहभंग हो रहा है और कांग्रेस प्रवेश किये है ।
मनीष यादव ने कहा कि विधायक यूडी मिंज लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता से जुड़े हुए हैं और उनकी कर्मठता के कारण आज विकास के कार्य हो रहे हैं क्षेत्र की जनता को ऐसे ही सक्रिय जन जन तक पहुंच रखने वाले जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं को समझ कर उसी अनुरूप काम करें। मैं उनकी कार्यशैली से अत्यधिक प्रभावित हूँ और कांग्रेस के साथ अपनी आगे की शुरूआत कर रहा हूँ।