विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निर्देश
विकासखंड शिक्षा अधिकारी जशपुर लक्ष्मण शर्मा द्वारा विकासखंड अंतर्गत बरगांव संकुल के हायर सेकंडरी स्कूल बरगांव और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बरगांव का आज निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण की शुरुवात शाला के प्रार्थना समय से की गई।
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरगांव के निरीक्षण में कक्षा दसवीं का कक्षा अवलोकन किया गया एवं यशस्वी जशपुर के अंतर्गत उन्हें किस प्रकार से तैयारी की जानी है का मार्गदर्शन दिया गया साथ ही संस्थान के समस्त शिक्षकों को मोटिवेट भी किया गया। मोटिवेशन के समय में श्री शर्मा ने बेहतरीन उदाहरण देकर प्रोत्साहित किया , निरीक्षण में माध्यमिक शाला बरगांव में कक्षा के बच्चों से बात की ,आठवीं कक्षा में भाग के सवाल दिए और सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया । विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने शाला की समस्त गतिविधियों को देखा और कमियों को सुधार हेतु निर्देशित किया ।
सभी शाला में यशस्वी जशपुर के द्वारा दिये गए मार्गदर्शक बिंदुओं का निरीक्षण किया गया एवम शालाओं को उपरोक्तानुसार मार्गदर्शन दिया गया।।
शालाओं के निरीक्षण के दौरान बीईओ के साथ सहायक विकास खंड अधिकारी और संकुल केंद्र समन्वयक चंद्र शेखर ओझा उपस्थित रहे ।