धमतरी

धमतरी को 137 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात: CM भूपेश ने कहा- हमारा लक्ष्य है सभी वर्गों की आय में वृद्धि हो

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को धमतरी जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भटगांव में 134 करोड़ से ज्यादा के 154 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल और जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने जैसी कई घोषणाएं की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हमारा लक्ष्य है कि सभी वर्गों की आय में वृद्धि हो। इसलिए सभी वर्गों के लिए हमने योजनाएं बनाई है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है इसकी हमें खुशी है। संस्कृति, खेलकूद, आदिवासियों की संस्कृति को हम बढ़ावा दे रहे हैं।

चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी का लिया स्वाद
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर करीब 12 बजे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सबसे पहले अछोटा गांव पहुंचे। यहां उन्होनें रीपा योजना के तहत महिला स्व सहायता समूह के उत्पादों का अवलोकन कर महिला समूहों से चर्चा किया। वहीं बुनकर गुड़ी का लोकार्पण किया। इस दौरान भूपेश बघेल ने अछोटा में गढ़कलेवा का लोकार्पण कर चीला, फरा, ठेठरी, खुरमी का स्वाद चखा। मुख्यमंत्री ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में जिले के पहले वाई-फाई जोन का शुभारंभ भी किया। बाद इसके मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से ग्राम भटगांव पहुंचे और चन्द्र मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।

28 विकास कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भटगांव में हितग्राहियों को प्रतीकात्मक तौर पर सामग्री और चेक का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने 137 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत के 154 कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें 13 करोड़ 97 लाख 75 हजार रुपये के 28 कार्यों का लोकार्पण और 123 करोड़ 63 लाख 22 हजार रुपये के 126 कार्यों का शिलान्यास शामिल है। इसके अंतर्गत दोनर और सोरिद में नवीन विद्युत उपकेन्द्र और अर्जुनी में अति उच्चदाब विद्युत उपकेन्द्र, भंवरमरा, देमार, खम्हरिया, डाही से डांडेसरा और मड़वापथरा से बरपानी मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल शामिल है।

भटगांव में यह घोषणाएं की
आमदी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल
ग्राम पंचायत भटगांव के औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मनराखन देवांगन के नाम पर
ग्राम तुमराबहार और देवपुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र
ग्राम मोंगरागहन में जिला सहकारी बैंक की शाखा
ग्राम पंचायत भटगांव के मौली माता मंदिर का जीर्णोद्धार व विभिन्न निर्माण कार्य
ग्राम देवपुर के हाई स्कूल का हायर सेकेण्डरी में उन्नयन
विधानसभा क्षेत्र के आत्मानंद स्कूलों में आवश्यक निर्माण व मरम्मत कार्य
भटगांव गौठान में प्राकृतिक पेंट इकाई स्थापना के लिये मशीनरी व उपकरण क्रय
महानदी मुख्य नहर के आरडी 390 से 1000 मीटर तक और आरडी 1000 मीटर से 15000 मीटर तक लाइनिंग व मरम्मत कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति
भोयना जलाशय के बांध और नहरों का जीर्णोद्धार कार्य, सी.सी. लाइनिंग एवं पक्के संरचनाओं का निर्माण कार्य
मोंगरागहन व्यपवर्तन के बियर, गेट एवं नहरों का मरम्मत कार्य

जनता से हुए रूबरू
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धमतरी विधानसभा के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने रीपा का निरीक्षण किया। वही रूरल इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचकर कदम्ब का पौधा लगाया। इस बीच मुख्यमंत्री हथकरघा और सिलाई करने वाली महिलाओं के कार्यों का अवलोकन भी किया.बाद इसके भटगांव में जनता से सीधे रूबरू हुए। वही देर शाम सामाजिक प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्यायों को जाना और अधिकारियों को उचित निराकरण करने निर्देश दिए।

किसान लखन साहू के घर में किया भोजन
भेंट मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने ग्राम भटगांव निवासी किसान लखन लाल साहू के घर स्वादिष्ट छत्तीसगढी व्यंजन भोजन का स्वाद चखा। खाने में परोसा गया मुनगा, लाल भाजी, कोचई, मखना, आलू, भाटा, खीर, दाल, परवल आम का चटनी थी। भोजन बाद मुख्यमंत्री सोरम निवासी शोक-संतप्त साहू व ध्रुव परिवार से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मृतक साहू परिवार को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि यानि 40 लाख रुपये और ध्रुव परिवार को 4 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page