छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड : परीक्षा फार्म का वितरण शुरू, जानिए क्या है अंतिम तिथि
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2024, उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण पत्र परीक्षा-2024 के परीक्षा आवेदन फार्म का वितरण प्रारंभ हो गया है।
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2024, उर्दू अदीब, उर्दू माहिर प्रमाण पत्र परीक्षा-2024 के परीक्षा आवेदन फार्म का वितरण प्रारंभ हो गया है। इस परीक्षा को लेकर कबीरधाम जिले में एकमात्र केंद्र कवर्धा शहर के स्वामी करपात्री जी हायर सेकेंडरी स्कूल को बनाया गया है। सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क 250 रुपये के साथ 12 अक्टूबर व इसके अलावा विलंब शुल्क 500 रुपये के साथ 25 अक्टूबर तक केंद्रों में परीक्षा फार्म जमा किए जा सकते है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी केंद्र बनाए गए है।
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने सितंबर-अक्टूबर परीक्षा-2023 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस परीक्षा अंतर्गत कबीरधाम जिले में केंद्र बनाए गए हैं। इसमें स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल कवर्धा, हायर सेकेंडरी स्कूल सहसपुर लोहारा, पंडरिया, बोड़ला समेत अन्य शामिल है। हायर सेकेंडरी परीक्षा 26 सितंबर से 12 अक्टूबर तक और हाई स्कूल परीक्षा 26 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगी। परीक्षा का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी अपने नजदीकी केंद्र या ओपन स्कूल की वेबसाइट sos.cg.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर टाइम टेबल जारी किया गया है। वर्तमान में इस परीक्षा के लिए 14 अगस्त तक फॉर्म भरे जा रहे हैं।