एकलव्य विद्यालयों की जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का धूमधाम से किया गया आयोजन
संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घोलिंग में एकलव्य विद्यालयों के जिला स्तरीय सांस्कृतिक एवं साथ साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 2 सितंबर 2023 दिन शनिवार को किया गया । इस प्रतियोगिता में जिले में संचालित एकलव्य विद्यालय शुखरापारा , एकलव्य विद्यालय ढूढ़रुडाँड़ ,एकलव्य विद्यालय सन्ना एवं एकलव्य विद्यालय घोलेंग के छात्र एवं छात्राओं में भाग लिया ।
आयुक्त ,आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त दिशानिर्देशो के अनुसार इस एकदिवसीय प्रतियोगिता में लगभग डेढ़ सौ प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रातः 10:00 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ एवं कार्यक्रम में कहीं विधाएँ शामिल थी । जैसे सस्वर पाठ ,कहानी पाठ, भाषण, तात्कालिक भाषा, वाद-विवाद चित्रकला क्विज ,सामूहिक गायन, एकल गायन ,सामूहिक नृत्य, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता ,रंगमंच प्रतियोगिता इत्यादि विधा शामिल थी | निर्णायक मंडल के रूप में श्री राजेंद्र प्रेमी व्याख्याता सह छत्तीसगढ़ भाषा के गीतकार एवं आनंद मिश्रा सर , सेवा निवृत्त शिक्षक की गरिमामय उपस्थित बनी रही।
कार्यक्रम में सभी एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । समस्त प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्गों में विभाजित थी । प्रत्येक विद्या में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों का चयन किया संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। सीनियर वर्ग में सामुहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव पर एवं साथी सुखरापारा, सामूहिक गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खनक पर एवं साथी सन्ना , रंगमंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करमचंद एवं साथी एकलव्य विद्यालय घोलेंग ,वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव पैसा एवं साथी एकलव्य विद्यालय सुखरापारा ,चित्रकला प्रतियोगिता में हर्ष निकुंज की एकलव्य विद्यालय सुखरापारा , भाषण में महिमा एवं हिमानी तात्कालिक भाषण में तपेश्वर एवं हिमानी , स्पेल बी में सुष्मिता एवं सिमरन, वाद विवाद में खुशबू महिमा एवं हिमानी, रचनात्मक लेखन में नीतू एवं हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में भाषण में परी एवं अवनी , कहानी में एंजेलिना एवं अवनी , सस्वर पाठ में मुस्कान ,एंजेलिना एवं अमीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिनका चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया जो कि दिनांक 4 सितंबर 2023 को अंबिकापुर में आयोजित किया जाएगा । अंत में विजित प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । संस्था प्रमुख दुर्गेश पाठक ने अन्य एकलव्य विद्यालय से आए समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थियों साथ ही साथ अतिथि गणों का आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।